क्षेत्रीय निदेशक का संदेश
संदेश
प्रिय हितधारको,
गोवा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रथम बार सन 1975 में लागू हुई थी तथा क्षेत्रीय निदेशक की अध्यक्षता में गोवा दिनांक 03/10/1988 से कर्मचारी राज्य बीमा निगम का एक संपूर्ण क्षेत्र बन गया है । इसके बाद, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, गोवा ने अपने हितधारकों तक पहुँचकर योजना गतिविधियों तथा बुनियादी सुविधाओं में काफी सुधार किया है ।
आज कर्मचारी राज्य बीमा योजना लगभग 1.6 लाख बीमाकृत व्यक्तियों (लगभग 6.4 लाख हितलाभार्थी, जो गोवा की कुल आबादी का लगभग 40 प्रतिशत है ) को व्यापक सामाजिक सुरक्षा संरक्षण प्रदान कर रही है । कर्मचारी राज्य बीमा योजना अब संपूर्ण गोवा में लागू है जिसका श्रय केवल गोवा राज्य को जाता है तथा हाल ही में वेरणा एवं होंडा में दो और कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय खोले गए हैं । बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम की राष्ट्रीय नीति के भाग के रूप में कर्मचारी राज्य बीमा, गोवा ने भी अपने संस्थाओं में सुविधाओं में सुधार किया है । कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल, मडगांव का बड़े पैमाने पर नवीकरण कर उच्च कोटी का बनाया गया है तथा संपूर्ण नवीनतम चिकित्सा सुविधाओं के साथ अस्पताल के शीघ्र ही चालू होने की उम्मीद है । ऐसे ही, कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा मेसर्स विप्रो की सहायता से शुरू की गई कंप्यूटरीकरण प्रक्रिया का गोवा में सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया गया है । गोवा राज्य जो चिकित्सा हितलाभ प्रदान है , द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी रोल आउट के धन्वन्तरी मॉड्यूल की ऑनलाइन सेवाओं को पूरी तरह से अपनाया गया है । गोवा में अधिकांश बीमाकृत व्यक्तियों के पहचान कार्ड (स्मार्ट कार्ड) हेतु नामांकन भी पूरा हो चुका है जिससे बीमाकृत व्यक्ति, कर्मचारी राज्य बीमा की सेवाओं का कहीं भी कभी भी लाभ ले सकते हैं ।
मैं कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सभी हितधारकों यानि नियोक्ताओं, कर्मचारियों, औद्योगिक संघों, मजदूर संघों को गोवा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को सुधारने में क.रा.बी. प्रबंधन का सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए बधाई देना चाहूँगा । नकदीहीन / द्वितीयक / अतिविशिष्ट उपचार सुविधाओं के लिए हमने गोवा के अग्रणी निजी अस्पतालों को भी पैनल में शामिल किया है तथा भविष्य में उत्तर गोवा में एक ओर क.रा.बी. अस्पताल खोले जाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ।
क.रा.बी. योजना एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना के नाते लाखों कामगारों तथा उनके परिवार के सदस्यों के जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है । हम अपने हितधारकों को प्रोत्साहित करते हैं कि अगर उनके द्वारा हमारे क.रा.बी. संस्थाओं से क.रा.बी. हितलाभ प्राप्त करने में यदि कोई समस्या/कठिनाई हुई हो तो आगे आएं और हमें बताएं। क.रा.बी. योजना में आपकी गहन रुचि तथा सहभागिता हमारे सम्मानित लाभार्थियों को समय-समय पर सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी ।
मेरी हार्दिक शुभकामनाएं ।
भवदीय,
(सी.वी. जोसफ)
क्षेत्रीय निदेशक